प्रभु कृपा से असीम हर्ष और उल्लास का विषय है की आज गाँव अऊ, डीग, भरतपुर के जय श्री राम सीन्यर सेकंडेरी स्कूल में लूपिन भरतपुर के सहयोग से अपनी संस्था श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए अंतर राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी मैट मैदान का विधिवत उदघाटन और पूजा अपने सबके प्रिय और कबड्डी महासंघ और भाजपा के ज़िला अध्यक्ष श्री डॉक्टर शैलेश जी द्वारा श्री सीता राम जी गुप्ता अधिशासी निदेशक लूपिन भरतपुर के मुख्य आथित्य में आज दिनांक 31.10.20 को दिन में 4 बजे सम्पन्न कराया! इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के गाँवों के प्रबुद्ध जन और विशिष्ट व्यक्ति उपस्थिति रहे और सभी ने BRS मानव सेवा संस्था के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की! श्री सीता राम जी और डॉक्टर शैलेश ने ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आकर अपने ज़िले और राज्य का नाम रोशन करने के लिए भविष्य में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और बच्चों से कड़ी मेहनत कर अपने सपनों को साकार करने की सलाह दी! इस अवसर पर लक्ष्मण शर्मा, अध्यक्ष BRS मानव सेवा समिति ने निकट भविष्य में अन्य खेलों जैसे कुश्ती आदि के लिए भी संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया!
https://www.etvbharat.com/hindi/rajasthan/state/bharatpur/kabaddi-players-handed-over-new-mats-in-deeg-subdivision-of-bharatpur/rj20201102072807473
बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार शर्मा ने गांव बहज के PHC में एक ऑटमैटिक इलेक्ट्रॉनिक् व्हीलचेयर और 5 फ़ंक्शन इलेक्ट्रॉनिक ICU बेड लगभग 1.25 लाख लागत का दान किया!
आज बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार शर्मा ने गांव बहज के PHC में एक ऑटमैटिक इलेक्ट्रॉनिक् व्हीलचेयर और 5 फ़ंक्शन इलेक्ट्रॉनिक ICU बेड लगभग 1.25 लाख लागत का दान किया! इस अवसर पर शर्मा ने कहा की हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को मज़बूत करने के हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान से प्रेरित होकर संस्था ने यह प्रयास किया है और भविष्य में डीग क्षेत्र के अन्य PHC में भी यह सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए संस्था प्रयास करेगी! इस अवसर पर समस्त बहज ग्रामवासीयों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने समिति कार्यकर्ताओं एवं PHC स्टाफ जन का माला और साफ़ा पहनाकर स्वागत किया और संस्था को धन्यवाद दिया! इस अवसर पर सरपंच बहज श्री सुभाष बाबू और उप सरपंच श्री देवेंद्र ने बहज स्कूल में भवन की कमी आदि समस्याओं के बारे में संस्था अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा को बताया तो श्री शर्मा ने स्कूल में कमरों के निर्माण हेतु 5100 रुपए की सहयोग राशि तुरंत दान स्वरूप प्रदान की और विश्वास दिलाया की सरकारी योजनाओं का कैसे ज़्यादा लाभ लिया जाए इसके लिए वो गाँववासियों के साथ वो प्रयास करेंगे! अंत में श्री शीशराम भूतपूर्व सरपंच बहज और PHC के डॉक्टर श्री दीपक ने ग्राम वासियों की तरफ से संस्था द्वारा किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आभार जताया तथा श्री शर्मा ने phc पर कार्यरत मेडिकल स्टाफ का कोरोना योद्धा के रूप में माला व साफ़ा पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।
उच्च माध्यमिक भारतीय आदर्श विध्यपीठ कुम्हेर के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की!
Date :- 21 मई 2020
उच्च माध्यमिक भारतीय आदर्श विध्यपीठ कुम्हेर के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की! विध्यापीठ के ग़रीब मेधावी छात्र छात्राओं को 11000/- Rs अनुदान संस्था प्राचार्य की request पर अपनी संस्था से देने की घोषणा की🙏
साँवई और ऊमरा गांव में किया सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव:
Date :- 21 मई 2020
डीग: श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति के तत्वाधान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोडीयम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव कर गांव के गली रास्तो को सेनेटाइज किया। संस्था एवं भजपा ग्रामीण मंडल डीग के अध्य्क्ष लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम साँवई में भाजपा कार्यकर्ता सौरभ कौशिक एवं ग्राम उमरा में आर एस एस के स्वम सेवक श्री श्यामसुंदर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोडियम हैइपोक्लोराइड का छिड़काव कर सेनेटाइजेसन का कार्य किया। साथ ही कार्यकर्ताओ ने आमजन को संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने हर समय मास्क का प्रयोग करने , बिना कार्य के घर से बाहर न निकलने एवं स्वदेसी उत्पादों का दैनिक जीवन मे अधिक से अधिक उपयोग करने और मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए अभूतपूर्व आर्थिक पैकिज के जन साधारण को फ़ायदे विषयों पर ग्रामीणों से समझाइस की गई।
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति और जादोन राजपूत नवयुवक मंडल अऊ द्वारा वीर शिरोमणि, शौर्य और पराक्रम के प्रतीक, हिन्दू हृदय सम्राट, माँ भारती के सपूत महाराणा प्रताप जी का 480 वा जन्मोत्सब मनाया गया।:
Date :- 09 मई 2020
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति और जादोन राजपूत नवयुवक मंडल अऊ द्वारा वीर शिरोमणि, शौर्य और पराक्रम के प्रतीक, हिन्दू हृदय सम्राट, माँ भारती के सपूत महाराणा प्रताप जी का 480 वा जन्मोत्सब मनाया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टनसिंग का पूर्ण ध्यान रखते हुए कार्यकर्ताओ ने महाराणा प्रताप के चित्र पर घी का दीपक जलाकर माल्यार्पण, व पुष्प अर्पित किए। समिति कार्यकर्ता श्री तुलाराम जी और नवयुवक श्री बृजबिहारी जादोन द्वारा महाराणा प्रताप जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने वीडियो कॉल से रक्त दाताओ का जताया आभार, अऊ डीग में हुआ रक्तदान:
Date :- 05 मई 2020
भारतीय जनता पार्टी डीग ग्रामीण मंडल और BRS मानव सेवा समिति ने ग्राम अऊ स्थित जय श्रीराम सी0 सै0 स्कूल में सोशल डिस्टनसिंग सेनेटाइजेसन मास्क इत्यादि का पूर्ण पालन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना वैशिवक महामारी में रक्त की किसी भी प्रकार की कमी नही आने को देखते हुए कर्मवीर रक्तदाताओं ने 31 यूनिट रक्तदान किया। उक्त कार्यक्रम डीग ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा के तत्वाधान में आयोजित किया गया। उक्त शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह व वरिष्ठ नेता जवाहर सिंह बेढ़म ने रक्तदाताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी जी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि भारत सरकार के साथ साथ भाजपा का कार्यकर्ता इस संकट काल मे आमजन के दुखदर्द में सहयोगी बन रहे है। उन्होंने कहा कि लोक डाउन के कारण जरूरतमंदों की सेवा कार्य मे कार्यकर्ता और अधिक गति लाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने वैश्विक महामारी में आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले कर्मवीर रक्तदाताओं के उज्वल भविष्य की कामना की।
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति की ओर से मेला ग्राउंड डीग में रह रहे 13 गाड़िया लुहार परिवारों के लिए राशन किट का वितरण किया गया।
Date :- 24 अप्रेल 2020
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति की ओर से मेला ग्राउंड डीग में रह रहे 13 गाड़िया लुहार परिवारों के लिए राशन किट का वितरण किया गया। रात्रि करीव 9 बजे एक पत्रकार बंधु का कॉल आया जिन्होंने इनकी स्थिति बहुत नाजुक बताई भूखों मरने की स्थिति है। जिस पर अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार इनको राशन किट जिसमे आटा दाल चावल चीनी चाय तेल मसाले इत्यादि का वितरण किया।
समाज सेवी संस्था ने बाटे निशुल्क मास्क व पिलाया काढ़ा :
Date :- 19 अप्रेल 2020
डीग: श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ द्वारा डीग उपखण्ड के कई गांव में निशुल्क हेंड मेड फेस मास्क का वितरण किया। संस्था एवम भाजपा ग्रामीण मंडल डीग के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए माननीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर आज संस्था द्वारा डीग उपखण्ड के ग्राम उमरा, कुचावती, खेरिया व सोनगांव में करीव 700 हैंडमेड फेस मास्क का निशुल्क वितरण किया गया साथ ही ग्राम अऊ में करीव 2000 व्यक्तियों को आयुर्वेद गिलोय काढ़ा पिलाया गया इस अवसर पर भाजपा और संस्था के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को इस वायरस से बचाव के लिए स्वस्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशो का पूर्ण रूप से पालन करने सामाजिक दूरी बनाए रखने, हमेशा मास्क का उपयोग करने और घरों में ही रहने की अपील की।
क्षेत्र में निशुल्क वितरित किये मास्क::
Date :- 19 अप्रेल 2020
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा बाटे मास्क:
Date :- 16 अप्रेल 2020
डीग: श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति, अऊ द्वारा डीग उपखण्ड के ग्राम नगला राधे, नगला खुटेला में हेंड मेड मास्क का वितरण किया गया। संस्था एवं भजपा ग्रामीण मंडल अध्य्क्ष लक्ष्मण शर्मा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के आवाहन पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में करीव 3000 मास्क वितरण का लक्ष्य रखा गया है इसी संदर्भ में आज समिति कार्यकर्ताओ करीव 300 मास्क का वितरण किया साथ ही आमजन से अपने बिना कार्य के बाहर न निकलने हर समय मास्क का उपयोग करने, एवम सामाजिक दूरी रखने हेतु समझाइस की गई।
https://publicapp.co.in/video/sp_ezr1w538bkhh5
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति द्वारा मजदूर परिवारों के लिए राशन किट का वितरण किया गया
Date :- 10 अप्रेल 2020
गरीव, मजदूर परिवारों को उपलब्ध कराई राशन सामिग्री :
Date :- 06-o4-2020
गरीव, मजदूर परिवारों को उपलब्ध कराई राशन सामिग्री :
Date :- 06-o4-2020
श्री शर्मा ने कहा कि मानव जीवन पर इस संकट की घड़ी में संस्था द्वारा हर सम्भव मदद की जाएगी।
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ का 3rd स्थापना दिवस है :
Date :- 04-o4-2020
आज श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ का स्थापना दिवस है साथ ही साधु स्वरूप परम पूज्य पिताजी श्री बल्लभ राम शर्मा जी का अवसान दिवस भी है आज ही के दिन वे हम लोगो से विदा लेकर परमात्मा में विलीन हुए थे। ओर उनकी दी हुई शिक्षा व प्रेरणा से आज की के दिन 4 अप्रेल 2017 को
नमन और अश्रुपूर्ण श्रधांजलि मानव सेवा के इस कार्य में आप सदैव हमारे बीच हैं ऐसा प्रीतिपल महसूस होता है! सही अर्थों में अवसान नहीं आपके नए रूप का प्राकट्य दिवस है जो हम सबकी प्रेरणा है! देव तुल्य समस्त कार्यकर्ताओं और सदस्यों को हमारे ऊपर किए विश्वास और सहयोग के लिए नमन आपका विश्वास और सहयोग हमको प्रीतपाल ऐसे ही मिलता रहेगा ऐसी प्रार्थना और कामना है🙏 मानव सेवा परमो: धर्म जय देव तुल्य पित्र शक्ति आप भी ऐसे ही अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखें.
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा द्वारा सहायता सामिग्री उपलब्ध कराने हेतु सोपा 31000 रु0 का चैक:
Date :- 04-o4-2020
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा देश भर में किये गए लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हुए चम्बल प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे बिहार और मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिहाड़ी मजदूरों के लिए शाम का भोजन पैकेट वितरण किये गए
Date :- 02-o4-2020
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ के अद्द्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा के निर्देशानुसार आज श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ एवं भाजपा ग्रामीण मंडल डीग के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा देश भर में किये गए लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हुए चम्बल प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे बिहार और मध्यप्रदेश के मूल निवासी दिहाड़ी मजदूरों के लिए शाम का भोजन पैकेट वितरण किये गए राम नवमी का पर्व होने के कारण पूडी सब्जी एवं खीर का वितरण किया गया। बहुत बहुत आभार
श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा ने संस्था की ओर से 10000 रु0 के मास्क, सेनेटाइजर ग्लब्स उपलव्ध कराए गए हैं।
Date :- 02-o4-2020
श्रीमान जिला कलेक्टर की अपील पर श्री बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण शर्मा ने संस्था की ओर से 10000 रु0 के मास्क, सेनेटाइजर ग्लब्स डीग ग्राम पंचायत समिति की सभी 36 पंचायतों में वितरित करवाने के लिए डीग bdo दीपाली शर्मा को सोपी। बहुत बहुत आभार
श्री बल्लभराम शर्मा मा.से.समिति द्वारा संस्था की ओर से, लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हुए मजदूर, बेघर व गरीव परिवारों के लिए 31000 रु0 के 62 राशन किट जिसमे आटा, दाल,तेल,चीनी,मसाले इत्यादि, उपलव्ध कराए गए हैं।
Date :- 31-o3-2020
श्रीमान जिला कलेक्टर साहब के आव्हान एवम आदरणीय एसडीएम साहिब व BDO साहिबा डीग की पहल पर श्री लक्ष्मण शर्मा अध्यक्ष श्री बल्लभराम शर्मा मा.से.समिति द्वारा संस्था की ओर से, लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हुए मजदूर, बेघर व गरीव परिवारों के लिए 31000 रु0 के 62 राशन किट जिसमे आटा,
दाल,तेल,चीनी,मसाले इत्यादि, उपलव्ध कराए गए हैं। सभी कार्यकर्ताओं का आभार साथ ही सभी से निवेदन इस जीवन संकट की घड़ी में आगे आकर मदद के हाथ बढ़ाए।